पटना रिंग रोड और शेरपुर-दिघवारा पुल के निर्माण में क्यों हो रही है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

पटना रिंग रोड के निर्माण में एक बड़ी अड़चन सामने आई है। मुआवजा वितरण की धीमी रफ्तार के कारण जमीन अधिग्रहण का काम अधर में अटका हुआ है, जिससे शेरपुर-दिघवारा के बीच प्रस्तावित छह लेन पुल और एप्रोच रोड के निर्माण में देरी हो रही है। पटना की तरफ सात मौजा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें पुल और एप्रोच रोड के लिए 151 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है। इसमें से कुछ सरकारी जमीन भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, अधिग्रहण के हिस्से में करीब दो एकड़ सरकारी जमीन है, जो मनेर अंचल के मगरपाल मौजा में स्थित है। जानकारों के अनुसार, 151 एकड़ जमीन में से अब तक लगभग 92 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसमें तीन रैयतों को कुल 130 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए गए हैं। मनेर अंचल में जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से हुआ है और मुआवजा भी वितरित हो रहा है, जबकि दानापुर अंचल में यह प्रक्रिया अभी धीमी है। यहां के 534 रैयतों को कुल 188 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाना है, जिसके लिए 186 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित हो चुका है।
सात मौजा में होना है जमीन अधिग्रहण
शेरपुर-दिघवारा छह लेन पुल के निर्माण के लिए पटना जिले के मनेर और दानापुर अंचल के सात मौजा में जमीन अधिग्रहण किया जाना है। मगरपाल को छोड़कर अन्य छह मौजा में रैयतों से भूमि का अधिग्रहण होना है। जानकारी के अनुसार, खासपुर में 16.43 एकड़ में से लगभग 15 एकड़, शेरपुर में 33.85 एकड़ में से 21 एकड़ और बलुआ में 3.82 एकड़ में से एक एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। अधिग्रहण की गई भूमि के लिए रैयतों को मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन दानापुर अंचल के गंगहारा, शंकरपुर दियारा और रामपुर जंजीरा मौजा के रैयत अपनी जमीन की अधिक कीमत की मांग कर रहे हैं, जिसके कारण वहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में देरी हो रही है।
मुआवजा वितरण के लिए गांवों में लगे शिविर
सूत्रों के अनुसार, मुआवजा वितरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए बरसात से पहले गांवों में शिविर लगाकर आवेदन लिया गया था। अब बरसात के बाद फिर से शिविर लगाकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शेरपुर से कन्हौली के बीच पटना रिंग रोड के निर्माण में एक और अड़चन यह है कि एनएचएआई से प्राक्कलन की स्वीकृति नहीं मिली है, जिसके कारण इस हिस्से में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी रुकी हुई है