बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Home  ›  Region  ›  

Iran-Israel War: इजरायल हमास युद्ध के 1 साल पूरे होने के मौके पर ईरान का बड़ा फैसला, सारी फ्लाइट्स की कैंसिल

Iran-Israel War: इजरायल हमास युद्ध के 1 साल पूरे होने के मौके पर ईरान का बड़ा फैसला, सारी फ्लाइट्स की कैंसिल

Iran-Israel War: ईरान इजरायल के बीच मौजूदा वक्त में काफी संघर्ष चल रहा है। इसी बीच ईरान ने इजरायल हमास के युद्ध के 1 साल पूरे होने पर बहुत बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने रविवार रात से सोमवार कल 7 अक्टूबर  तक सभी हवाई उड़ानें रद्द कर दी हैं।  हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। हाल ही में ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागीं। इसके बाद इजरायल पूरी तरह से बौखला गया और उन्होंने लेबनान में घुसकर हमला करना शुरू कर दिया।

संघर्ष की स्थिति को देखते हुए यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने 31 अक्टूबर तक ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की सलाह दी है। वहीं सुरक्षा चिंताओं के बीच ईरान के तेल मंत्री मोहसिन पाकनेजाद ने खर्ग द्वीप का दौरा किया, जो ईरान के सबसे बड़े तेल निर्यात टर्मिनल का घर है। इजरायल ने ईरानी तेल सुविधाओं पर हमले की संभावना से इनकार नहीं किया है। खर्ग द्वीप से लगभग 90 फीसदी ईरानी तेल का निर्यात होता है, जिससे यह ईरान के तेल उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाता है।

Editor's Picks