Road Accident : एक भीषण सड़क हादसे में मंगलवार को 12 लोगों को मौत हो गई जबकि 45 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हृदयविदारक हादसा राजस्थान के सीकर में हुआ है. यहां लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक बस पुलिया से टकरा गई. बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है वहीं घायलों में 4 की हालत गंभीर है जिन्हें जयपुर रैफर किया है. हादसे में 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें 12 एम्बुलेंस के माध्यम से सीकर भेजा गया. इनमें 28 का इलाज सीकर में चल रहा है, जिनकी स्थिति नॉर्मल है.
घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है. उन्होंने कह, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
सूचना मिलने पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है.