बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Momos became the cause of death: मोमोज ने ले ली महिला जान, हुई बहुत ही दर्दनाक मौत, 40 से ज्यादा बुरी तरह बीमार...पढ़ लीजिए

Momos became the cause of death: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल से मोमोज खाना लोगों को भारी पड़ गया। मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं।

 momos
death due to eating momos- फोटो : प्रतिकात्मक

Momos became the cause of death: मोमोज इन दिनों लोगों में काफी लोकप्रिय है। मोमोज के दीवाने हर राज्य में मिल जाएंगे। कई बार मोमोज खाने से कई लोग बीमार भी हो जाते हैं। बावजूद इसके लोग मोमोज के दीवाने बने रहते हैं। एक बार फिर मोमोज से 40 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। वहीं एक महिला की मौत हो गई है। दरअसल, मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है। 

मिली जानकारी अनुसार हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल से मोमोज खाना लोगों को भारी पड़ गया। मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित वीकेंड पर बाहर घूमने गए थे। इस दौरान उन्होंने मोमोज खाया। जिसके बाद सभी बीमार पड़ गए।   

रिपोर्ट के अनुसार, रेशमा बेगम (31) और उनकी 2 बेटियों समेत कई लोग सड़क किनारे लगे स्टॉल से मोमोज खाने के बाद उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं का शिकार हो गए हैं। बंजारा हिल्स पुलिस ने कुछ पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रेशमा की हालत बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों का मानना है कि मोमोज के साथ मेयोनीज या चटनी की वजह से फूड पॉयजनिंग हो सकती है। बंजारा हिल्स पुलिस ने बिहार के दो फूड वेंडर्स को गैर इरादतन हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है।

Editor's Picks