बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पठानकोट बॉर्डर पर मिली पाकिस्तानी नाव, आतंकी साजिश का शक, सुरक्षा बल अलर्ट

पठानकोट बॉर्डर पर मिली पाकिस्तानी नाव, आतंकी साजिश का शक, सुरक्षा बल अलर्ट

पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से बहकर आई एक नाव मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत अलर्ट जारी कर बॉर्डर एरिया में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 121वीं बटालियन के जवानों ने रविवार की रात जीरो लाइन के पास तरनाह नाले में यह नाव बरामद की, जो पाकिस्तान की ओर से बहकर भारतीय क्षेत्र में आ गई थी। बीएसएफ ने इस नाव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।


सुरक्षा बलों का चप्पा-चप्पा खंगालने का अभियान

पाकिस्तानी नाव मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत बॉर्डर के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस और BSF के जवानों के साथ घातक कमांडो ने भी सीमावर्ती क्षेत्र का लगभग तीन किलोमीटर का इलाका खंगाला। हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु नहीं मिली है। फिर भी, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान को जारी रखा है, ताकि कोई संभावित खतरा टाला जा सके।


नाव कहां से आई? ग्रामीणों से पूछताछ जारी

सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि यह नाव पाकिस्तान से भारतीय सीमा में कैसे पहुंची। बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने नाव मिलने वाले क्षेत्र के आसपास खेतों और खलिहानों में काम कर रहे ग्रामीणों से भी पूछताछ की है, ताकि नाव के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके। हालांकि, अब तक किसी ग्रामीण से ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। नाव को सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। इस नाव की बरामदगी का समय काफी अहम है, क्योंकि उसी दिन जम्मू-कश्मीर के गंदरबाल जिले में एक आतंकी हमला हुआ था। गंदरबाल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमार्ग के पास गगनगीर क्षेत्र में जेड मोड़ सुरंग निर्माण में लगे प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने रविवार रात हमला किया था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां यह संभावना भी जता रही हैं कि यह नाव किसी आतंकी गतिविधि से जुड़ी हो सकती है।


पठानकोट का संवेदनशील इतिहास

पठानकोट में पहले भी आतंकी हमलों की घटनाएं हो चुकी हैं। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। तब भी आतंकियों ने पाकिस्तान से आकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। इसलिए इस नाव की बरामदगी को गंभीरता से लिया जा रहा है, और सुरक्षा बल हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही, नाव की बरामदगी के बाद आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों को भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की गई है।


अधिकारी बोले, जांच जारी

बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाव की बरामदगी के बाद पूरी घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस नाव से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, लेकिन हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि जब तक नाव के पीछे की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती, तब तक इलाके में कड़ी निगरानी और तलाशी अभियान जारी रहेगा

Editor's Picks