बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM Modi News: ससंद में आज 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे PM मोदी, शाम 4 बजे होगी स्पेशल स्क्रीनिंग...

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे। आज शाम 4 बजे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

PM MODI
The Sabarmati Report- फोटो : Reporter

PM Modi News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी 2 दिसंबर को संसद में 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे। सोमवार की शाम 4 बजे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।  संसद के बाल योगी ऑडिटोरियम में पीएम मोदी इस फिल्म को देखेंगे। पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी आज शाम को इस फिल्म को देखेंगे। बता दें कि दूसरी ओर 'द साबरमती रिपोर्ट' के एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लिया है। 

मिली जानकारी अनुसार संसद भवन परिसर के बाल योगी सभागार में आज शाम 4 बजे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस स्क्रीनिंग में पीएम मोदी और ओम बिड़ला भी शामिल होंगे। बीते दिन पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि यह घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। नकली कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा सहित अन्य कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा था, "यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से, जिसे आम लोग देख सकते हैं।"

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 15 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म गुजरात हिंसा पर आधारित है। 2002 में गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है। इस घटना ने 90 श्रद्धालुओं की जान ले ली थी और पूरे गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस फिल्म को ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।

Editor's Picks