बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस राज्य में 230 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

इस राज्य में 230 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

RANCHI : पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. दिन पर दिन देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है. झारखण्ड में भी कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है. इसकी चपेट में आम लोगों के साथ, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मी भी आ रहे हैं.

बताया जा रहा है की रविवार तक झारखण्ड राज्य में कुल 230 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 

इनमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 02 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के- 06 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के- 25 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के- 34 पदाधिकारी एवं आशु0 स0अ0नि0 स्तर के- 02 पदाधिकारी, हवलदार- 24, आरक्षी/चालक- 122, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-06 एवं गृहरक्षक-09 (कुल-230) पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं.

इसके अतिरिक्त 11 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. पुलिस विभाग में कोरोना के तेजी से पाँव पसारने के कारण कर्मियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. 

रांची से मोईजुद्दीन की रिपोर्ट 

Suggested News