40 से अधिक नक्सल कांडों को अंजाम देने वाला 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

पटना. बिहार एसटीएफ को एक वांछित और इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार में 40 से अधिक नक्सल कांडों का वांछित एवं बिहर सरकार द्वारा 5 लाख रुपए इनामी नक्सली की गिरफ्तारी गंडक दियारा क्षेत्र से हुई है.
गिरफ्त में आए खूंखार इनामी नक्सली की पहचान रामबाबू राम उर्फ़ राजन के रूप में हुई है यह रीजनल कमेटी सदस्य था. वहीं उसके दस्ते का जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ़ धीरज को गिरफ्तार करने में एसटीएफ सफल रही.
पुलिस के अनुसार उक्त नक्सली वर्ष 2019 में चकरबंधा में कोबरा के एक एसआई की हत्या में वांछित अभियुक्त है. इसके खिलाफ करीब 40 मामले कांडों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस और एसटीएफ की टीम इसे लम्बे अरसे से तलाश रही थी.