5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 2 एके 47 राइफल बरामद, नक्सली का रहा है खूंखार इतिहास

पटना.  बिहार एसटीएफ ने 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 एके47 राइफल बरामद किया है. नक्सली रामबाबू राम उर्फ़ राजन को दस्ता को जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ़ धीरज के सारण जिले से गिरफ्तार किया गया है.  बिहार STF की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़ा ऑपरेशन चलाया और दोनों को धर दबोचा. रामबाबू राम उर्फ़ राजन वर्ष 2001 से फरार चल रहा था. उस पर वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.  रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है और पश्चिमी जोनल कमिटी (नार्थ बिहार) का सचिव है.

बिहार में 40 से अधिक नक्सल कांडों का वह वांछित रहा है. पुलिस के अनुसार उक्त नक्सली वर्ष 2019 में चकरबंधा में कोबरा के एक एसआई की हत्या में वांछित अभियुक्त है. इसके खिलाफ करीब 40 मामले कांडों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस और एसटीएफ की टीम इसे लम्बे अरसे से तलाश रही थी.

नक्सली रामबाबू राम पर प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2021 में कार्रवाई की थी. उसकी 23 लाख से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त की गई है. अब बिहार एसटीएफ ने उसके पास से 2 एके 47 राइफल और कई गोलियां बरामद की है. 

Nsmch