गया में श्री लोकनाथ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, आचार्यों ने मंत्रोच्चार के बीच किया जलभरी

GAYA : बोधगया के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से मंगलवार को श्री लोकनाथ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश में पचहट्टी के पास स्थित काली मंदिर के समीप निरंजना नदी में खोदे गए कुंड से श्रद्धालुओं ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच 31 कलश में जलभरी किया।
यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य पंडित रामाचार्या के नेतृत्व में 11 पुरोहितों द्वारा संचालित है। बता दे कि श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूर्व से शिव मंदिर था। जिसमें शिवलिंग की स्थापना आदि शंकराचार्य द्वारा कराया गया था। मंदिर जर्जर हो चुका था। दीवारें गिर गई थी। श्री लोकनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तीन वर्षों तक चला।
इस मंदिर में पुराने शिवलिंग की स्थापना की गई है। साथ ही मंदिर के गर्भगृह में नंदी,भगवान भास्कर, मां पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा नए सिरे से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर पूजा के दौरान धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव, श्वेता रानी और उषा डालमिया ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।
गया से संतोष की रिपोर्ट