वीटीआर से सटे गांवों में भालुओं का आतंक, दो किसानों पर किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BAGAHA : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के गनौली वन क्षेत्र से सटे गोराड़ गांव के दो किसानों पर पांच भालुओं के झुंड ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसमें एक किसान श्रवण चौधरी की हालत गंभीर है। जिनका इलाज हरनाटांड़ के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
वहीं दूसरा किसान प्रेम नारायण चौधरी हमलावर भालू से श्रवण चौधरी को बचाने के क्रम में जख्मी हो गया। चिकित्सको ने उसको खतरे से बाहर बताया हैं। घटना की पुष्टि करते हुए चंपापुर गोनौली पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी ने बताया कि भालू के हमले में सबसे गंभीर जख्मी श्रवण चौधरी है। जिनका इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी गोनौली रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता को दी गई है। रेंजर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पीड़ित परिवार के तरफ से आवेदन मिलने पर मुआवजे के लिए वरीय अधिकारियों के पास सूचना दी जाएगी।
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट