बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

HAJIPUR : जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव के वार्ड संख्या 10 में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक उक्त गांव निवासी कपिल राय का 38 वर्षीय पुत्र दिना राय बताया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

 जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी दिना राय गांव में ही अपने खेत के तरफ गया था। जहां उसके बगल के ही एक व्यक्ति ने जंगली जानवर निलगाय से फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आते ही युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. काफी देर तक युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरु किया. खोजबीन के दौरान ही युवक को खेत में पड़ा देख आनन-फानन में लोग युवक को घर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो चुकी थी. 

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए, घटना से आक्रोशित परिजन युवक को करेंट लगाकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे, मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मेके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तेरसिया गांव में करेंट लगने से एक युवक की मौत की जानकारी मिली थी. परिजन करेंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया खेत में लगाए गए बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks