बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आठ पन्नों का जारी किया निर्देश, एक माह के बाद करेंगे निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आठ पन्नों का जारी किया निर्देश, एक माह के बाद करेंगे निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई

PATNA: शिक्षा विभाग से के. के पाठक की विदाई के बाद नए एसीएस बने एस सिद्धार्थ हर रोज नया फरमान जारी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पाठक से एक कदम आगे पढ़ कर निर्णय ले रहे हैं। इसी कड़ी में एस. सिद्धार्थ ने राज्य में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए आठ पन्नों का निर्देश जारी किया है।  



उन्होंने कहा है कि, राज्य के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है। एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर यह र्निदेश दिया है। आठ पन्नों के निर्देश में  विद्यालय भवन, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था, शिक्षा सेवक, बाढ़ एंव प्राकृतिक आपदा, बच्चों  की उपस्थिति, एफएलएन किट, मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों की शिकायत का निवारण, विद्यालय निरीक्षण, मोबाइल अनुश्रवण, आउटसोर्स एजेंसी व्यवस्था के बारे में विस्तत जानकारी दी गई है। 



अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि, एक माह बाद सभी विद्यालयों में निरीक्षण किया जाएगा। वहीं अगर निरीक्षण में गड़बड़ी पाई गई तो इसके जबावदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। यहां देखिए अपर मुख्य सचिव के आठ पन्नों का निर्देश:- 
















Suggested News