वैशाली थाने में शराब तस्करी मामले को लेकर बोले एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एसपी स्तर से हो रही कार्रवाई, अब तक चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

PATNA: बीते दिन वैशाली के सराय थाना में पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब बेचने का मामसा सामने आया था। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। इस मामले को लेकर बिहार एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले में एसपी लेवल से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को निलंबित कर जेल भेजा गया है। वहीं इसमें शामिल लोगों की संलिप्त की जांच एसपी लेवल से की जा रही है। मामला क्लियर होते हैं बाकियों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बताते चलें कि शराबबंदी वाले बिहार में थाने से ही शराब बेची जा रही है। बेचने वाला कोई और नहीं खुद थानेदार और सिपाही हैं। इसका खुलासा शनिवार की रात 3 बजे पटना से वैशाली के सराय थाना पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने किया। थाना परिसर में खड़ी पिकअप में शराब लोड किया जा रहा था। वहीं उत्पाद टीम ने शराब तस्करों के साथ साथ पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह शराब मालखाने से निकाली गई थी।
वहीं मामले की जांच खुद एसपी कर रहे हैं। फिलहाल एसपी ने सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी सुरेश कुमार,थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार रामेश्वर राम को निलंबित कर दिया है। अब इनपर केस भी दर्ज किया जाएगा। चारों पुलिसकर्मियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। थाना क्षेत्र से जब्त 3728.220 लीटर शराब को नष्ट करना था। शनिवार को 2782.590 लीटर शराब को नष्ट किया गया था। बाकी 945.630 लीटर विदेशी शराब को पुलिस वालों सुरक्षित रख लिया और उसे मालखाने में रख दिया। फिर पुलिसकर्मियों ने तस्करों से सौदा किया। और आधी रात बाद थाने में तस्कर पिकअप लेकर शराब लोड करने पहुंचे।
जिसके बाद मालखाने से निकालकर शराब वाहन में लोड किया जाने लगा। इसी दौरान पटना से पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने पूरा प्लान फेल कर दिया। एसपी रवि रंजन ने बताया कि शराब का विनष्टीकरण क्यों नहीं हुआ? इसपर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल सराय थानाध्यक्ष का प्रभार मुख्यालय हेड क्वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद को सौंपा गया है। जब्त शराब और पिकअप की जिम्मेदारी इन्हीं को दी गई है। वैशाली एसपी रवि रंजन ने कहा कि सराय थाना अंतर्गत शराब विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा था। शराब विनष्टीकरण क्यों नहीं किया गया है। इससे संबंधित दोषी पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।