पटना से बाबाधाम के लिए हवाई सेवा की शुरुआत आज से, मात्र कुछ मिनट में पहुंच जाएंगे देवघर

पटना. बाबा भोले की नगरी बैद्यनाथ धाम जाने वाले बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रविवार से हवाई सेवा की सुविधा शुरू हो रही है. रविवार से पटना और देवघर के बीच हवाई सफर शुरू हो रहा है. दोनों शहरों के बीच मात्र 1 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा. रविवार पहली फ्लाइट देवघर से शुरू होगी और पटना पहुंचेगी जो वापसी से पटना से देवघर के लिए उडान भरेगी. 

बाबाधाम से पटना के लिए शुरू हो रही इस विमान सेवा की शुरुआत रविवार को सुबह 11.15 बजे होगी. 11.15 बजे विमान देवघर से उड़कर 12.15 बजे पटना पहुंचेगी. फिर वापसी में पटना से 12.35 बजे उड़ान भरकर विमान 1.35 बजे देवघर पहुंचेगी. दोनों शहरों के बीच सिर्फ एक घंटे में सफर पूरा होगा. एयरपोर्ट प्राधिकरण के अनुसार फ़िलहाल यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिनों के लिए होगी. 

दरअसल, देवघर में हवाईअड्डे की शुरुआत होने के बाद से पटना के लिए विमान सेवा शुरू होने की बात की जा रही थी. अब इसे साकार करते हुए दोनों शहर हवाई नक्शे पर एक दूसरे से जुड़ रहे हैं. विमान सेवा की शुरुआत होने से न सिर्फ बड़ी संख्या में बिहार से देवघर जाने वाले बाबा भोले के भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी बल्कि इससे आम यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. मौजूदा समय में पटना से देश के कई अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हैं. ऐसे देवघर और झारखंड के अन्य सीमाई जिलों से मात्र 1 घंटे में पटना आकर यात्री आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट पटना से पकड़ सकते हैं. 

Nsmch
NIHER

झारखंड में रांची के बाद देवघर दूसरा हवाई अड्डा है जहाँ से नागरिक उड्डयन सेवाएँ संचालित हैं. अब पटना और देवघर के एक दूसरे से हवाई सेवाओं से जुड़ने से बिहार और झारखंड के कई जिलों का सफर महज कुछ घटों में पूरा हो सकेगा.