गजब हाल है...! अगुवानी घाट पुल के धाराशाई होने में सवालों के घेरे में आए 'निगम' MD रहे 'सक्सेना' को मिला इनाम ! बनाए गए निगरानी के इंजीनियर इन चीफ

PATNA: सुलतानगंज अगुवानी पुल के जल प्रवाहित होने के बाद नीतीश सरकार की भद्द पिट गई थी. इसके बाद आई -वॉश के तहत पुल निर्माण निगम के कई इंजीनियरों के खिलाफ दिखावे को लेकर कार्रवाई भी की गई। अब जरा देखिए पथ निर्माण विभाग ने आज इंजीनियरों का जो ट्रांसफऱ किया है उसमें पुल धाराशायी होने पर शो-कॉज किये गये और पुल निर्माण निगम के एमडी पद से हटाकर पथ निर्माण विभाग में प्रभारी चीफ इंजीनियर (मॉनिटरिंग) बनाये गये नीरज सक्सेना को निगरानी विभाग में तकनीकी परीक्षक कोषांग का इंजीनियर इन चीफ बना दिया गया है। इस संबंध में विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वहीं प्रभारी चीफ इंजीनियर अमरनाथ पाठक को पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर इन चीफ (मुख्यालय) बनाया गया है .प्रभारी चीफ इंजीनियर सोहैल अख्तर को पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर इन चीफ (कार्य प्रबंधन) बनाया गया है। मुख्य सेतु विशेषज्ञ सुनील कुमार सिन्हा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में सेवा देते हुए चीफ इंजीनियर बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग ने कुल 101 इंजीनियरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है. इसमें 3 इंजीनियर इन चीफ और 9 चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी हैं। इसके साथ ही एक्जिक्यूटिव इंजीनियर स्तर के 55 और असिस्टेंट इंजीनियर स्तर के 34 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।