अमित शाह के दावे की निकली हवा! कल संसद में कहा था की कलावती की मदद राहुल ने नहीं PM मोदी ने के थी...क्या है इस दावे की सच्चाई जान लीजिए...
दिल्ली - संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही. आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री सदन में अपने सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्ष पर जमकर विफरे. लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.राहुल पर वार करने के क्रम में शाह ने विदर्भ की एक महिला कलावती का जिक्र किया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जिस कलावती के घर भोजन करने गए थे, उसके बाद उसका कोई हालचाल नहीं जाना.वहीं शाह ने कहा कि उस कलावती को सबकुछ पीएम मोदी ने दिलवाया. शाह ने कहा कि उस गराब को घर,बिजली.गैस अनाज देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. राहुल जिसके घर भोजन किए उसका भरोसा भी मोदी पर ही है. वह नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.
वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ की जिस कलावती बंदुरकर को लेकर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने दावे किए उस कलावती ने हीं शाह के दावों की पोल खोल कर रख दी है. कलावती का कहना है कि उस समय हमारी हालत बहुत खराब थी. हम सात बहनें और दो भाई थे. पापा थे नहीं ,हम फांकाकशी के दौर से गुजर रहे थे. जैसे तैसे गुजारा चल रहा था.कलावती ने आगे कहा कि राहुल गांधी के आने के बाद हमारी स्थिति में सुधार होने लगा. कलावती ने कहा कि राहुल तब हमारे इलाके में आए थे और अचानक हमारे घर आ गए . उन्होंने तब हमें पैसे से मदद भी की. कलावती ने बताया कि राहुल गांधी ने हमें 30 लाख की एफडी दी थी. कलावती का कहना है कि राहुल के उसके घर खाना खाने के बाद उसका घर मंजूर होगया, बिजली भी मिल गई.
बता दें महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती से जब शाह के दावे के बारे में पूछा गया तो उसने अमित शाह के दावों की धज्जी उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मे मिलने के बाद हीं सहायता मिली थी.कांग्रेस की उस सहायता से भाजपा का कुछ भी लेना देना नहीं हैं. बता दें महाराष्ट्र के विदर्भ में राहुल गांधी वर्ष 2008 में किसानों के हालात जानने गए थे और अचानक कलावती के घर पहुंच गए और उसके घर खाना भी खाया था.