अनिल कुमार खंडेलवाल बने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक, इनकी जगह पर किया पदभार ग्रहण

अनिल कुमार खंडेलवाल बने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक, इनकी

पटना. पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबन्धक के तौर पर अनिल कुमार खंडेलवाल ने पदभार ग्रहण किया है. वे ‘भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा’’ (IRSE) 1987 बैच के अधिकारी हैं. 

अनिल कुमार खंडेलवाल को इसीआर का नया जीएम बनाये जाने को लेकर भारत सरकार के मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति सचिवाल ने अधिसूचना जारी की है। अनुपम कुमार शर्मा के रिटायर्ड होने से यह पद खाली था। अपर जीएम तरुण प्रकाश को कार्यकारी जीएम प्रतिनिुयक्त किया गया था।