बाबानगरी में बदला मौसम का मिजाज, मुसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले

DEOGHAR : बाबानगरी यानि देवघर में मंगलवार की दोपहर बाद से मौसम ने अचानक करवट ली. वैसे तो मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला सा था. लेकिन दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश और ओले गिरे. अचानक से ही दिन में अंधेरा सा छा गया. 

देवघर जिले में तेज़ बारिश और ओले गिरने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. 2-3 दिनों ने जहाँ ठंड से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को फिर से ठंड महसूस हो रही है.

 जमकर बारिश और ओलावृष्टि के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. शादी विवाह के मौसम में बारिश और ओलावृष्टि से मांगलिक कार्यों की तैयारी में जुटे लोग परेशान हो गए, वहीं फसलों की भी व्यापक क्षति हुई है. 

Nsmch
NIHER

फसल को नुकसान 

तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने पर रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है. ओला गिरने से गेंहू और दलहन फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी गई. 

देवघर से सुनील की रिपोर्ट