दुल्हन की मेहंदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया मांग का सिंदूर, बदमाशों ने कर दी जीवन साथी की हत्या

BHAGALPUR :  शादी के सात फेरे लेकर अपने ससुराल पहुंची  दुल्हन की मेहंदी के रंग भी अभी अच्छे से उतरी थे कि अपराधियों ने उसके मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। उसके जीवन साथी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया शादी हुए महज 14 दिन ही बीते थे, एक जुड़े की शादी 17 अप्रैल को हुई थी और आज दूल्हे की अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र  के समरसपुर गांव के पास  सोमवार तकरीबन 6:45 पर सरेशाम अपराधियों के द्वारा प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहे मनीष घोष को गोली मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों के द्वारा घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया  शाम में वह ड्यूटी में अपने ऑफिस जीरोमाइल से अपने घर लालूचक जा रहा था। इसी क्रम में रास्ते में अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई और उसकी मौत हो गई है। प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे अकाउंटेंट मनीष घोष की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई उनके चाहने वाले मायागंज अस्पताल में पहुंचकर घंटों न्याय की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। वही लोदीपुर थाना अध्यक्ष ने  परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

Nsmch
NIHER

मृतक मनीष घोष के ममेरे भाई राम नारायण दास ने बताया कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह रोज की तरह अपने काम से भागलपुर जीरोमाइल ऑफिस से घर वापस आ रहे थे। इसी दरमियान कुछ अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया वही ममेरे भाई रामनारायण ने बताया कि मनीष शांत स्वभाव का था उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं जिस प्राइवेट कंपनी में मनीष काम करता था उसके मालिक कौशल सिंह ने बताया कि मेरे साथ वह 8 साल से काम कर रहा था, वह शांत स्वभाव का था। इन सबके बीच नई नवेली दुल्हन जिसके अभी मेहंदी भी नहीं उतरे थे उसका  रो-रो कर बुरा हाल है साथी फुल के जितने भी चाहने वाले हैं इसकी मौत से सभी सदमे में है।

उन्होंने बताया कि  घटनास्थल पर से एसएसपी को भी कॉल लगाया पहले तो एसएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया उसके कुछ देर बाद एसएसपी ने जब कॉल उठाया तो इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है साथ ही घटना के कारण का पता लगाने में जुट गई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है