बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bengal Election : बंगाल चुनाव में छाया किशनगंज थानाध्यक्ष की हत्या का मामला, पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की नीतियों पर उठाए सवाल

Bengal Election : बंगाल चुनाव में छाया किशनगंज थानाध्यक्ष की हत्या का मामला, पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की नीतियों पर उठाए सवाल

VARDHMAN : बिहार के किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष का मुद्दा अब बंगाल में हो रहे चुनाव में भी छा गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने वर्धमान में आयोजित रैली में थानाध्यक्ष की हत्या को लेकर ममता सरकार पर जमकर हमला किया है। बिहार के एक जवान की बंगाल में हुई मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में पुलिस अफसर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जब मां को ये खबर मिली तो उनकी भी जान चली गई। क्या पुलिस अफसर की मां दीदी के लिए मां नहीं थी. 

कूचबिहार की घटना के लिए दीदी की गलत नीति

पीएम मोदी ने कूचबिहार की घटना पर कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वो भी बंगाल के लोग थे. लेकिन ममता की नीतियों ने कितनी मां के बेटे छीन लिए। पीएम ने कहा कि यही दीदी की नीतियां है। दीदी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा था, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी। 

शुरुआती चरणों में ही हो गया खेला

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने शुरुआती चरणों में इतने चौके-छक्के मारे की खेला करने वालों के साथ खेला हो गया. नंदीग्राम में ममता दीदी हिट विकेट हो गई हैं और बंगाल में उनकी पारी खत्म हो गई है. 

नहीं होगी दीदी की वापसी

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है, एक बार बंगाल से टीएमसी गई तो उसकी वापसी नहीं होगी. ममता दीदी के लोग बंगाल के SC लोगों को गालियां दे रहे हैं, टीएमसी के लोग उन्हें भिखारी कह रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि SC समाज के खिलाफ ऐसा बयान ममता दीदी की मर्जी के बिना कोई नहीं दे सकता है.  पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने मां-माटी-मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया, लेकिन अब सभा में वो ‘मोदी-मोदी-मोदी’ करती रहती हैं. दीदी के कुशासन से बंगाल का हर व्यक्ति परेशान है. बंगाल में कुछ भी काम करने के लिए टीएमसी को कटमनी देनी पड़ती है. बंगाल में बीजेपी की सरकार कटमनी कल्चर को खत्म कर देगी


Suggested News