बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भोले शंकर के रंग में रंगने लगे भक्तगण, देवघर के लिए कांवरिये रवाना

भोले शंकर के रंग में रंगने लगे भक्तगण, देवघर के लिए कांवरिये रवाना

GAYA : कल से सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी. इस महीने को भोले शंकर का महिना भी कहा जाता है. देवघर में स्थित वैद्यनाथ धाम की महिमा अपरम्पार मानी जाती है. सावन को लेकर वहाँ दूर दूर से भोलेनाथ के भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. 

बिहार और झारखण्ड दोनों जगहों की सरकारे इसके लिए विशेष इंतजाम करती है. रेलवे की ओर भी विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं. 17 जुलाई से जब भोलेनाथ पर जल चढाने शुरुआत होगी. इसके लिए आज से कावरियों का जत्था निकलना शुरू हो गया है. 

सब पर बाबा भोलेनाथ का रंग चढ़ने लगा है. हर जगह गेरुआ वस्त्र पहने लोग दिखने लगे हैं. गया रेलवे स्टेशन पर कावरियों की भीड़ उमड़ने लगी है. गया से देवघर जाने के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. आज इस ट्रेन में कावरियों का जत्था देवघर रवाना हुआ. 

ट्रेन में बैठे कावरियों ने कहा की हम लोग औरंगाबाद जिला के कुटुंबा से बाबाधाम जा रहे हैं. वहाँ जाकर भोलेबाबा पर जल चढ़ाएंगे. साथ ही जलाभिषेक करने के बाद शांति और अमन चैन की दुआ मांगेगे. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News