नालंदा. बख्तियारपुर- रजौली एनएच -20 पर हरनौत में बन रहे फोरलेन फ्लाई ओवर निर्माण में बड़ा हादसा हुआ है. यहां फोरलेन फ्लाईओवर के फुटपाथ ढलाई के दौरान एक बड़ा हिस्सा गिर गया है। चंडी मोड़ के निकट मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह दुर्घटना हुई।
हालांकि राहत की बात रही कि वहां काम रहे कामगार बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है.