बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इमानी बदमाश को किया गिरफ्तार, पिस्टल, करबाइन सहित कई हथियार बरामद

पटना. बिहार एसटीएफ द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने पूर्णिया जिला पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपए के कुख्यात इनामी बदमाश को को गिरफ्तार किया है. कुख्यात वांछित पवन सिंह पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा निवासी स्वर्गीय ज्ञानानंद सिंह का बेटा है. 

पवन के साथ ही उसके एक और सहयोगी धीरज यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. धीरज कटिहार के बरारी थानाक्षेत्र के सेमापुर सिकट निवासी भूदेव यादव का बेटा है. दोनों के पूर्णिया के टीकापट्टी थानाक्षेत्र से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. 

इनसे जब्त हथियारों में 9 एमएम का एक देशी पिस्टल, एक देशी करबाइन, कई जिन्दा कारतूस, मैगजीन, सीलिंग और अन्य सामान जब्त हुआ है. पवन सिंह के खिलाफ टीकापट्टी और कुर्सेला थाना में कई मामले दर्ज हैं.

Nsmch