BIHAR CRIME: विवादित जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 3 महिलाओं सहित 11 लोग घायल

SASARAM: रोहतास जिला के बड्डी थाना क्षेत्र में मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया। इस विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

मामला बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव का है। जहां मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 3 महिला सहित कुल 11 लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है। इसमें से एक पक्ष ने जमीन बेच दी है। इस दौरान जब जमीन का नया मालिक वहां मवेशी बांधने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई जो कि गंभीर मारपीट में बदल गई।

इस मारपीट में घायल 11 लोगों को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। जिसमें में 70 वर्षीय बुद्धू यादव, 72 वर्षीय सुध यादव के अलावे 60 वर्षीय महिला पनपत्ति देवी भी शामिल है। इस मारपीट में कई बुजुर्ग भी घायल हो गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

सासाराम से राजू कुमार की रिपोर्ट