सिपाही भर्ती परीक्षा धांधली मामले की जांच करेगी बिहार आर्थिक अपराध इकाई, टीम का हुआ गठन

सिपाही भर्ती परीक्षा धांधली मामले की जांच करेगी बिहार आर्थिक

PATNA : केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) द्वारा 1 अक्टूबर को अयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के क्रम में राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्रो पर कई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़े गये हैं। साथ ही इस संबंध में विभिन्न माध्यमों एवं सोशल मीडिया पर कतिपय अनियमितताओं की सूचनाए एवं जानकारियाँ साझा की जा रही हैं।

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा राज्य के सभी जिलों में दर्ज सिपाही भर्ती परीक्षा के कदाचार से संबंधित सभी काण्डों का अनुश्रवण प्रारंभ कर दिया गया है और उनके अग्रतर जॉच एवं अनुसंधान हेतु एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया हैं। 

अभी तक इस मामले में 61 प्राथमिकी विभिन्न जिलों में दर्ज हुई हैं। उनका विवरण प्राप्त कर अनुश्रवण किया जा रहा है। इस संबंध में प्राप्त अन्य सूचनाओं का भी समावेश कर अनुसंधान किया जायेगा । जिलों में दर्ज सभी काण्डों को आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा Take over कर अनुसंधान किया जायेगा। 

Nsmch

भविष्य में इस परीक्षा से संबंधित अन्य शिकायते प्राप्त होने पर उनका भी अनुश्रवण एवं अनुसंधान किया जायेगा। इन काण्डों में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट