बिहार मैट्रिक रिजल्ट : बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा, 79.88 प्रतिशत छात्र हुए पास
पटना. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कई प्रतिभाओं ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. खासकर राज्य की बेटियों ने एक बार फिर से साबित किया है कि वह लड़कों की तुलना में लगातार बेहतर परिणाम दे रही हैं. मैट्रिक में पहले तीनों स्थान पर बेटियों का दबदबा रहा है. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रमायनी राय ने टॉप किया है. अगले दो स्थान पर भी बेटियां ही रही हैं. इसमें दूसरे स्थान पर एक लड़का और एक लड़की जबकि तीसरे नम्बर पर एक लड़की रही है.
इस बार कुल 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. दाउदनगर की रमायनी रॉय ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में 487 अंक यानी कि 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों को 486 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी हैं, जिसे 485 नंबर मिला है. पहले तीनों स्थान में लडकियां शामिल हैं. दूसरे पायदान पर आने वाली सानिया कुमारी के पिता मिठाई विक्रेता हैं. नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाने वाले उदय प्रसाद की पुत्री सानिया कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में सूबे की सेकंड टापर बनी है.
वहीं. 484 नंबर पाकर निर्जला कुमार चौथे नंबर पर हैं. वह पटना महादेव हाईस्कूल की स्टूडेंट हैं. पांचवें स्थान पर भोजपुर सर्वोदय हाईस्कूल के अनुराग कुमार, उत्क्रमित एमएस मिर्जागंज अलीगंज जमुई के सुसेन कुमार और केरई उच्च माध्यमिक विद्यालय के निखिल कुमार तीन छात्र हैं. तीनों ने 483 अंक हासिल किए हैं. मेरिट लिस्ट के टॉप-10 में 39 और टॉप-5 में आठ स्टूडेंट्स हैं.
इस बार 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 8 लाख 20 हजार 179 छात्र और 7 लाख 90 हजार 920 छात्राएं थीं. इनमें से कुल 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 8 हजार 861 छात्राएं पास हुई हैं. 4 लाख 24 हजार 597 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन, 5 लाख 10 हजार 411 सेकेंड और 3 लाख 47 हजार 637 स्टूडेंट्स थर्ड डिवजिन पास हुआ हैं. 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से आज गुरुवार को रिजल्ट जारी किया गया. सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी. सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए , एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी. थर्ड टॉपर को सरकार 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी. इनके अलावा 10 वीं रैंक तक आने वाले को स्टूडेंट्स को भी सरकार किसी न किसी रुप में प्रोत्साहित करेगी.