बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: अच्छी खबर: सामुदायिक किचन की हुई शुरुआत, हर रोज इतने लोगों का बन रहा है खाना

BIHAR NEWS: अच्छी खबर: सामुदायिक किचन की हुई शुरुआत, हर रोज इतने लोगों का बन रहा है खाना

गया: कोरोना के लगातार हो रहे प्रसार के बीच गया में प्रशासनिक स्तर पर अच्छी पहल की गयी है। जिले के टिकारी प्रखंड स्थित अंबेदकर छात्रावास में में सामुदायिक किचन की शुरुआत कर दी गयी है। 

बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल एवं अनुमंडल हॉस्पिटल में जितने भी मरीज भर्ती हैं, उनके परिजनों को सामुदायिक रसोई के तहत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी कोशिश होगी कि कोरोना संक्रमितों के परिजनों को भोजन, प्रखंड में चल रहे सामुदायिक रसोई से उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि मरीज को अस्पताल के तरफ से खाना मिल जाता है परंतु लॉकडाउन के वजह से उनके परिजन सही से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं।  इसलिए इस किचन की शुरुआत की गयी है। अभी इस किचन के माध्यम से प्रतिदिन करीब 70 लोगों को किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक किचन का संचालन प्रतिदिन किया जायेगा। 

Suggested News