NAWADA : नवादा शहर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र स्थित मस्तानगंज मोहल्ले में दो युवकों की सालों पुरानी दोस्ती में ऐसा मतभेद हुआ कि वह एक दूसरे के खून करने पर उतारू हो गए। जिसका परिणाम यह हुआ कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक की पहचान कमालपुर मुहल्ला निवासी मोहम्मद इरशाद के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ईशफाक के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए और इतने में ही उसका दोस्त छोटू उसे वैशाखी से मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वह फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि मस्तानगंज गांव के समीप दो दोस्तों के बीच मोबाइल के लिए विवाद हुआ था जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सर के पिछले हिस्से में बैसाखी से मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है।