बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रेल प्रशासन अलर्ट, ऑक्सीजन की सुविधा के साथ 20 आइसोलेशन कोच तैयार

BIHAR NEWS: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रेल प्रशासन अलर्ट, ऑक्सीजन की सुविधा के साथ 20 आइसोलेशन कोच तैयार

KATIHAR: कटिहार जिला प्रशासन के साथ-साथ अब रेल प्रशासन भी कोविड से लड़ाई को लेकर तैयारी पूरी कर लिया है. इसी के तहत कटिहार रेल मंडल के तरफ से कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर ट्रेन के बोगी में आइसोलेशन कोच बनाया गया है. बीस आइसोलेशन कोच वाले इस कोविड स्पेशल ट्रेन में मरीजों के लिए सुविधाएं मौजूद हैं. 

कटिहार रेल मंडल ने कोरोना मरीजों के लिए 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. डीआरएम के निर्देश के बाद इन्हें बनवाया गया है. इन कोच में 4 लैब, 1 बाथरूम है. हर कोच में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगाई गई है. इस बार मरीजों की गंभीर स्थिति देखते हुए हर कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है, जिन्हें आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा. 

पिछले साल भी दानापुर रेल मंडल द्वारा कई ट्रेनों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया था ताकि कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कत ना हो. इस बार भी कटिहार रेल मंडल द्वारा डिस आइसोलेशन कोच तैयार किए जा चुके हैं, जिससे कोरोना मरीजों को सहायता मिलेगी. हालांकि अब तक यहां एक भी मरीज नहीं आया है.

Suggested News