पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए बिहार पुलिस हुई हाइटेक, एसपी वीडियो कांफ्रेंसिग से सुन रहे फरियाद

कटिहार-पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे बिहार के पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली का स्वरूप देते हुए स्मार्ट पुलिस बनाये जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है.  इसी क्रम में कटिहार पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से थानावार आम लोगों की समस्या को सुना और ऑन द स्पॉट थानाध्यक्षों को इसका निवारण करने का निर्देश दिया है.

 पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करीब एक सौ से अधिक लोगों की समस्या का निपटारा किया गया है. उन्होंने बताया कि वैसे कई पीड़ित है जिनका थाने स्तर पर सुनवाई नहीं हो पाती है और खास कर दूरदराज के  लोग जो हमलोग के पास नहीं आ पाते हैं वैसे पीड़ित लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके दर्द को जानने का प्रयास किया गया है

  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीसी के माध्यम से आम लोगों का ज्यादातर जमीन विवाद, पासपोर्ट वेरी फिकेशन, मारपीट, घरेलू विवाद तथा चरित्र सत्यापन के ज्यादातर मामले सामने आये हैं जिसे जल्द ही  निपटारा करने का निर्देश दिया गया है.

Nsmch
NIHER