बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने की फुलवारी थानेदार को हटाने की मांग, पत्रकार से मारपीट का मामला

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने की फुलवारी थानेदार को हटाने की मांग, पत्रकार से मारपीट का मामला

PATNA: पटना से सटे फुलवारीशरीफ के थानेदार कैसर आलम ने एक मामले की जानकारी लेने गए पत्रकार के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. दरअसल 19 मई को खलीलपुरा और अल्बा कॉलोनी में दो युवकों की हत्या हुई थी. इसी मामले की जानकारी लेने के लिए एक अखबार के पत्रकार मसूद आलम थाना गए थे. उस वक़्त थानेदार भी थाना में ही मौजूद थे.  पत्रकार को देखते ही वे गुस्से से आग बबूला हो गए. इसी बीच पत्रकार और थानेदार से बहस हुई. 

पत्रकार ने अपने साथियों के साथ इसकी जानकारी डीजीपी से एडीजी मुख्यालय, आईजी, डीआईजी और एसएसपी को दी है. यही नहीं बिहार श्रमजीवी यूनियन ने भी इसकी जानकारी एडीजी मुख्यालय को दी. एडीजी मुख्यालय ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. डीआईजी राजेश कुमार और एसएसपी गरिमा मालिक ने कहा कि मामले की छानबीन कर थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने एसएसपी से मांग की है कैसर को फुलवारीशरीफ थानेदार के पद से हटाया जाए. 

दरोगा से भी कर चुके हैं मारपीट 

इसके पहले कैसर आलम पीरबहोर में थानेदार रह चुके हैं. वहाँ भी कैसर पर दो दरोगा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था. मामला वरीय अधिकारी तक पहुंच गया था. लेकिन मामले को आगे बढ़ता देख अधिकारियों ने दोनों दरोगा को वहां से हटा दिया था. 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News