बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'नीरज' पर भड़की भाजपा ! ये वही 'नीरज' हैं जिन्होंने अपने नेता CM नीतीश को बताया था 'टाइम बम', आगरा के मानसिक अस्पताल में दिमाग का इलाज कराएं JDU नेता

'नीरज' पर भड़की भाजपा ! ये वही 'नीरज' हैं जिन्होंने अपने नेता CM नीतीश को बताया था 'टाइम बम', आगरा के मानसिक अस्पताल में दिमाग का इलाज कराएं JDU नेता

PATNA: आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत आज पटना पहुंचे हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख के बिहार दौरे पर राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरएसएस और मोहन भागवत को अंग्रेजों की चाकरी करने वाला बताया है. इसके बाद भाजपा भड़क गई है. बीजेपी ने जेडीयू नेताओं को आगरा के मानिसक अस्पताल में दिमाग का इलाज कराने की सलाह दी है.

JDU ने आरएसस को अंग्रेजों की चाकरी करने वाला बताया 

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरएसएस को अंग्रेजी की चाकरी करने वाला बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है,'' 1925 से 1947 तक अंग्रेजों की चाकरी करने वाले RSS के संघ संचालक मोहन भागवत आज पाटलिपुत्र की धरती पर आए हैं. उम्मीद है कि 14 अगस्त 1947 को आपकी मातृ संगठन की पांचजन्य पत्रिका ने तिरंगे के अपमान में कहा था कि तिरंगा तीन रंग का है जो अशुभ है उसके लिए माफी मांगेंगे ?''

यह वही नीरज हैं जिन्होंने अपने नेता को टाईम बम बता दिया था-भाजपा     

जेडीयू के इस बयान के बाद बीजेपी ने नीरज कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि नीरज कुमार की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है. वे गहरे अवसाद में चले गए हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि इन्हें तत्काल आगरा के मानसिक अस्पताल में दिमाग का इलाज कराना चाहिए. आगे कहा कि ये वही नीरज कुमार हैं जिन्होंने अपने नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा था और टाईम बम बता दिया था. जो अपने नेता को ही टाइम बम बता दे, इसी से मानसिक अवस्था को समझा जा सकता है. ये वही नीरज कुमार हैं जो पहले कैदी नंबर....कैदी नंबर...चिल्लाते थे. अब वही नीरज कुमार चारा घोटाले के सजायाफ्ता को अपना नेता मान बैठे हैं. नौवीं पास नेता का गुणगान करते नहीं थक रहे. ऐसे में इनकी बात का क्या है..हम लोग इनकी बात को दूध-भात मानते हैं. नीरीज कुमार की बात का उनके दल में ही कोई वैल्यू नहीं.

Suggested News