बिहार में भाजपा को मिला ओवैसी का साथ... हिंसा के लिए नीतीश-तेजस्वी कैसे हैं जिम्मेदार, AIMIM ने बताया

पटना. बिहार में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्व यादव जिम्मेदार हैं । राज्य की महागठबंधन सरकार पर यह गंभीर आरोप असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया है । दरअसल, रामनवमी के दिन बिहार के 2 जिलों में शुरू हुई हिंसा को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। बिहार के सासाराम और नालंदा में हिंसा हुई थी। इसको लेकर विपक्ष राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा रहा है। इन सब के पीछे एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि दंगे को रोकना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है और यह काम करने में नीतीश कुमार विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर आती है। ओवैसी ने कहा कि बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग के हवाले किया गया, मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया - इसके पीछे साजिश है। 

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते थे कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी वहां अशांति थी। उन्होंने कहा कि बरसों से मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार इसे रोक नहीं पाए हैं। मैं नीतीश कुमार और राजद सरकार के व्यवहार की निंदा करता हूं कि वे इस मदरसे को जलाने और मस्जिद पर हमले को रोकने में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दंगे के लिए नीतीश को कोई पछतावा नहीं है, उन्होंने कल इफ्तार में भी शिरकत की थी। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और तेजस्वी राज्य में मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि नीतीश और तेजस्वी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा क्यों नहीं किया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह राज्य सरकारों की विफलता है, चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार, या फिर कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग। सरकार क्या कर रही थी? उन्होंने दावा किया कि बिहार में मुसलमानों की संपत्तियों को लक्षित तरीके से जलाया गया था। गौरतलब है कि बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा के लिए भाजपा ने भी नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अब भाजपा की तर्ज पर ही ओवैसी ने भी नीतीश और तेजस्वी को हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार कहा है।