BIG BREAKING : गया में बीएमपी के प्रशिक्षु जवान ने की जवान की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

GAYA : गया के बोधगया में बड़ी वारदात हुई है. बोधगया स्थित बीएमपी 3 के अधीन ट्रेनिंग ले रहे पटना में पोस्टेड बिहार पुलिस के जवान को उसके ही साथी जवान द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. सर्विस हथियार एसएलआर से गोली मारी गई. घटना के बाद बीएमपी 3 में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

विवाद के बाद की हत्या

जानकारी के अनुसार पटना में पोस्टेड बिहार पुलिस का जवान सोनू कुमार की ट्रेनिंग बोधगया स्थित बीएमपी कैंप में चल रही थी. बोधगया बीएमपी कैंप 3 में फ़रवरी माह में ट्रेनिंग के लिए आया था और उसकी ट्रेनिंग की अवधि नवंबर माह में पूरा होना था. बीएमपी 3 के आधीन बिहार पुलिस के कई जवानों की ट्रेनिंग की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार की उसके ही साथी प्रशिक्षु सिपाही राहुल कुमार ने एसएलआर से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि संभवतः कुछ विवाद होने के बाद सोनू कुमार की उसके साथी प्रशिक्षु सिपाही ने अपने सर्विस हथियार एसएलआर से गोली मारकर घटना को अंजाम दे दिया. 

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

बीएमपी कैंप-3 में प्रशिक्षण ले रहे बिहार पुलिस के जवान को गोली लगने की घटना की जानकारी के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत उसे मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार  गया जिले के डेल्हा थाना के  छोटकी नवादा का रहने वाले राजेंद्र यादव के पुत्र थे. इस तरह से हत्या की घटना की जानकारी के बाद छोटकी नवादा से परिवार और मुहल्ले व जान पहचान के लोग पहुंचे. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. वही इस तरह की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों के मेडिकल में होने की जानकारी के बाद सिटी एसपी हिमांशु सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू बोधगया डीएसपी  अजय प्रसाद विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम समेत डेल्हा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार और मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पहुंचे थे.

गोली मारने वाले प्रशिक्षु सिपाही की हुई गिरफ्तारी

वहीं गोली मारने वाले प्रशिक्षु सिपाही का नाम राहुल कुमार बताया जाता है. फिलहाल जानकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और बोधगया थाने रखा गया है और उससे बोधगया पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. बीएमपी के एक अधिकारी ने बताया कि एक प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार को उसके ही साथ ही प्रशिक्षु सिपाही राहुल कुमार ने एसएलआर से गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि उन्होंने घटना की मुख्य वजह से अनभिज्ञता जताया. आगे बताया कि इस तरह की घटना सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक सोनू कुमार के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना होने के बाद कोई देखने वाला नहीं था. गोली लगने के बाद अधिक रक्त बह जाने के कारण मेरे भाई की मौत हो गई है.

एसएसपी ने की घटना की पुष्टि

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया बीएमपी कैंप-3 में एक प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार को उसके ही साथी प्रशिक्षु सिपाही राहुल कुमार द्वारा गोली मारे जाने की घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें प्रशिक्षु सिपाही को तत्क्षण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया जा रहा था. मेडिकल ले जाने के क्रम में उक्त सिपाही की मौत हो गई है. घटना करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है व घटना में प्रयुक्त हथियार एसएलआर राइफल को बरामद कर लिया गया. एसएसपी ने बताया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेरे द्वारा स्वयं बोधगया बीएमपी कैंप-3 में घटनास्थल का जांच किया गया. स्पेशल टीम को भी बुलाया गया एवं बोधगया डीएसपी को अग्रतर कारवाई के लिए निर्देशित किया गया. 

अस्पताल पहुंचे मंत्री

बोधगया बीएमपी कैंप-3 के जवान सोनू कुमार की दूसरे जवान के द्वारा गोली-मारकर हत्या की घटना के बाद गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. हालाँकि  सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव मीडिया से बचते नज़र आए. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट