BREAKING NEWS : जातीय गणना पर सुनवाई इसी माह, सरकार की अपील पर कोर्ट ने बदली तारीख

NAWADA : जातीय गणना पर लगी रोक को लेकर परेशान नीतीश सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। मामले में सुनवाई की अगली तारीख में हाईकोर्ट ने बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां सुनावाई के लिए 3 जुलाई का समय निर्धारित था, वहीं अब यह सुनवाई आगामी 9 मई को होगी। बता दें कि सुनवाई की तारीख जल्द कराने को लेकर सरकार की तरफ से कोर्ट में याचिका लगाई गई थी।

महाधिवक्ता पी के शाही के मुताबिक पटना हाई कोर्ट ने इस केस में अंतरिम आदेश दिया है। वहीं आखिरी सुनवाई के लिए अदालत ने 3 जुलाई की तारीख तय की है। लेकिन इस मामले में जल्द सुनवाई जरुरी है। ऐसे में कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर करते हुए दायर की गई इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन पर 9 मई को सुनवाई की तारीख तय कर दी।

बता दें कि शुक्रवार के दिन ही बिहार सरकार की तरफ से जाति आधारित गणना पर जल्दी सुनवाई के लिए पटना उच्च न्यायालय में IA यानि इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन दी गई। फिर दोपहर बाद बिहार के महाधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही ने चीफ जस्टिस के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति राजीव रॉय की खंडपीठ से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई।

Nsmch
NIHER