BREAKING NEWS : फिर टल गई लालू प्रसाद की जमानत, अब अगले सप्ताह फिर होगी सुनवाई

RANCHI : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका एक बार फिर से टल गई है। अब उनकी जमानत पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। ऐसे में लालू प्रसाद को अधिकारिक रूप से जेल से बाहर आने के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा।
पिछली सुनवाई के दिन हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच आज नहीं बैठी.
पूर्व में हुई सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी. बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद लालू ने जमानत के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगायी है.