बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहीं थम रहा बीएसएल अधिकारी के पिटाई का मामला, जेएमएम ने की विधायक के गिरफ्तारी की मांग

नहीं थम रहा बीएसएल अधिकारी के पिटाई का मामला, जेएमएम ने की विधायक के गिरफ्तारी की मांग

BOKARO : बोकारो विधायक द्वारा बीएसएल के अधिकारी की पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले विधायक बिरंचि नारायण ने बोकारो के कैंप दो स्थित तालाब में सूर्य सरोवर और तिरंगा पार्क निर्माण कार्य में हुए विवाद को लेकर बीएसएल के अधिकारी की पिटाई कर दी थी. 

इसके बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है. गुरुवार को बोकारो जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी और महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में विवादित स्थल कैंप टू तालाब के समीप बोकारो विधायक बिरंचि नारायण का पुतला दहन किया. 

इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही विधायक के  गिरफ्तारी और जंगलराज खत्म करो के नारे लगाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने विधायकों को गुंडा गर्दी करने का जो खुला छूट दे रखा है उसको झारखंड मुक्ति मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. 

हम मांग करते हैं कि जिन्होंने भी बीएसएल अधिकारी के साथ मारपीट की है वैसे लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए नहीं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा सड़क पर उतरने का काम करेगी.

बोकारो से मृत्युंजय की रिपोर्ट 


Suggested News