पटना से बगहा जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, बारिश में चक्का के फिसलने से हुआ हादसा, 12 चोटिल

BAGHA : खबर बगहा से है, जहां आज सुबह पटना से बगहा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में इस दौरान 20 यात्री मौजूद थे, जिनमें 12 लोग से घायल हो गए। इनमें एक महिला गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक फरार हो गया
घटना बगहा के डुमरिया के पास की है। यहां एनएच 727 पर टेंगराहा पूल के पास पटना से बगहा आ रही बस पलट गयी। बताया जा रहा है की बारिश के मौसम में सड़क किनारे की पटरी पर घास ज्यादा है और फिसलन है। ऐसे में जैसे ही बस चालक ने गाड़ी साइड लेने की कोशिश की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में एक महिला को गंभीर चोट आई है. जबकि, अन्य चार पांच यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस में तकरीबन 20 लोग सवार थे। बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई. हालांकि, सभी यात्री खुद को भाग्यशाली मान रहे थे, क्योंकि एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. जिस तरीके से बस पलटी है, उसको देखकर पता चलता है कि यात्री इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए हैं
घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। वहीं थोड़ी देर में नगर थाना की पुलिस भी पहुंच गई। घायल महिला को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।