बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 65 करोड़ की राशि जारी, बिहार के हर ग्रेजुएट बेटियों को मिलेंगे 25 हजार

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 65 करोड़ की राशि जारी, बिहार के हर ग्रेजुएट बेटियों को मिलेंगे 25 हजार

PATNA: वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए 65 करोड़ सहायक अनुदान व्यय की स्वीकृति दी गई है। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपए सरकार दे रही है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका(स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु 200 करोड़ की योजना व्यय का बजटीए उपबंध किया गया है। इसको लेकर 3 जुलाई को प्रथम किस्त के रुप में 65 करोड़ की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। 

अब द्वितीय किस्त के रुप में 65 करोड़ की राशि रिलीज की गई है। इस राशि का ट्रांसफर अन्य मदों में नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि 25 अप्रैल 2018 के बाद कला, विज्ञान, कॉमर्स, विधि सहित किसी भी संकाय से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली हर छात्राओं को 25-25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 2019-20 में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है।


Suggested News