बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम के संदेशों को आज से घर-घर पहुंचाएगा जदयू

सीएम के संदेशों को आज से घर-घर पहुंचाएगा जदयू

PATNA: सीएम नितीश कुमार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आज से सभी जिलों में महिला समागम आयोजित होने जा रहा है. 38 जिलों में 24 से 26 नवंबर तक महिला समागम आयोजित किया गया है. जिसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम का नेतृत्व अलग-अलग नेत्री करेंगी. टीम का काम सीएम के विकास कार्यों की जानकारी घर-घर देना होगा. 

इस बाबत प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लेसी सिंह 24 को मधेपुरा, 25 को सहरसा और 26 को सुपौल, कहकशां परवीन के नेतृत्व में 24 को समस्तीपुर, 25 को बेगूसराय और 26 नवंबर को खगड़िया, कविता सिंह 24 नवंबर को सीतामढ़ी-शिवहर (संयुक्त), 25 को मुजफ्फरपुर, 26 को दरभंगा, प्रो हरपाल कौर, 24 को पूर्णिया, 25 को अररिया, 26 को किशनगंज,  डॉ रंजू गीता 24 को पश्चिमी चंपारण-बगहा (संयुक्त), 25 को पूर्वी चंपारण, 26 को मधुबनी, रेणु देवी 24 को रोहतास, 25 को कैमूर, 26 को बक्सर, अंजली सिन्हा, 24 को जहानाबाद -अरवल (संयुक्त) में  महिला समागम का आयोजन किया जायेगा. 

Suggested News