बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा में सरकारी बस और हाईवा के बीच हुई टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

दरभंगा में सरकारी बस और हाईवा के बीच हुई टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा जिला में एनएच 27 पर शोभन चौक के पास सरकारी बस और हाइवा की टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद बस और हाइवा दोनों गाड़ी सड़क के नीचे गड्डे में चली गई। जिसके बाद स्थानीय और राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। साथ ही इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, बिहार राज्यपथ परिवहन निगम की बस सोमवार को पटना से दरभंगा की ओर आ रही थी। इसी क्रम में शोभन चौक पर अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई। जिसके बाद दोनों गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्री को निकलते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही बस हादसे में घायल हुए संदीप पाटिल ने बताया की वे पटना से झंझारपुर जा रहे थे। उसी क्रम में यह हादसा शोभन के पास हुई है। उन्होंने बस ड्राइवर की गलती बताते हुए कहा की इससे पहले भी चालक ने गाड़ी चलाने में लापरवाही की और 2 से 3 जगह दुर्घटना होने से बच गया। लेकिन शोभन में एक बार फिर लापरवाही की और ओवरटेक करने के चक्कर मे टक्कर मार दी। जिसमे हमलोग घायल हो गए। हादसे के बाद मदद की जगह बस चालक हमलोगों को छोड़कर फरार हो गया। 

वही सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंचकर बस हादसे में घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना प्राप्त नही हुआ है। हादसे के बाद दोनों गाड़ी के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए है। वहीं उन्होंने कहा कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks