सुशासन से उठा भरोसा, बेतिया में 'तीर' वाले सांसद ने किया हथियार उठाने का ऐलान,जानिए क्या है पूरा मामला
BETTIAH : वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने बेतिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार की पोल खोलकर रख दी। जदयू सांसद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा की अपनी सुरक्षा के लिए अब खुद हथियार उठाना पड़ेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार ने कहा की क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए अब हमलोग भी हथियार उठाना शुरू कर देंगे। प्रशासन अपना काम कर रहा है। इसके लिए हम डीजीपी से भी मिलेंगे। फिर भी अपराधी नहीं मानेंगे तो हमलोग हथियार उठाएंगे।
बताते चलें की नरकटियागंज के रेडिमेड व्यवसायी गुड्डू वर्णवाल से 20 लाख रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उनके पुत्र किशन कुमार को गोली मार जख्मी कर देने के बाद यहां व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
व्यवसायियों में सरकार और पुलिस प्रशासन के आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सांसद सुनील कुमार को ये कहना पड़ा कि व्यवसायी हित में जरूरत पड़ी तो वे खुद हथियार उठाकर व्यवसायियों की रक्षा को निकल पड़ेंगे। यह पहला मौका है जब सांसद को ऐसी बातें कहनी पड़ी हैं।