बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बार बार बदल जाने वाले नीतीश की कांग्रेस को नहीं है जरूरत... पूर्णिया में राहुल गांधी ने खोला मोर्चा, नीतीश पर सुनाया चुटकुला

बार बार बदल जाने वाले नीतीश की कांग्रेस को नहीं है जरूरत... पूर्णिया में राहुल गांधी ने खोला मोर्चा, नीतीश पर सुनाया चुटकुला

पटना. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. इंडिया से अलग होकर फिर से  एनडीए में गए नीतीश कुमार को राहुल ने खुले मंच से कहा कि हमारा गठबंधन अकेले ही काफी है, हमें नीतीश जी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने नीतीश कुमार से साफ कह दिया था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करनी पड़ेगी. हमने नीतीश कुमार से दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो.''

नीतीश पर चुटकुला : राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ते ही उन्होंने यू-टर्न ले लिया है. लेकिन ये दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं. राहुल ने चुटकुले अंदाज में आगे कहा कि सीएम राजभवन में शपथ लेने गए और शपथ लेने के बाद चले गए. कुछ ही देर बाद कार में उन्हें एहसास हुआ कि वे अपना शॉल भूल गए हैं. फिर वापस राजभवन लौट गए. उन्हें वापस देख गवर्नर कहते हैं- इतनी जल्दी फिर वापस क्यों आ गए. 

जाति गणना पर बात : उन्होंने कहा कि जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज देश का सबसे बड़ा समाज है, लेकिन मै अगर आपसे सवाल करूंगा कि देश में ओबीसी समाज की आबादी कितनी है तो आप नहीं बता पाएंगे. इस देश में किसकी कितनी आबादी है? इसको लेकर गिनती हो जानी चाहिए है. इससे हमें पता चलेगा कि किस समाज की कितनी जनसंख्या है, लेकिन बीजेपी ये नहीं चाहती. 

बिहारी अंदाज में राहुल : इसके पहले, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ाव स्थापित करने के लिए बिहार में ठेंठ देशी अंदाज पेश किया. मंगलवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करने के पहले राहुल गांधी सुबह सुबह स्थानीय किसानों से मिले. इस दौरान उनका अंदाज भी बिहारी रूप रंग वाला दिखा. किसानों संग चौपाल लगाने वाले राहुल के माथे पर मुरैठा बांधकर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने राहुल के लिए घर से खाना भी लाया था. इसमें भी बिहारी के परम्परागत खान-पान की झलक दिखी. राहुल ने रोटी –भुजिया, प्याज आदि खाया. इतना ही नहीं मक्का उत्पादन के प्रमुख इलाकों में शामिल पूर्णिया पहुंचने पर एक महिला ने राहुल को अपने खेत से भुट्टा भी दिया. 

किसानों की जताई चिंता : वहीं किसानों संग चौपाल लगाने वाले राहुल ने कहा कि ग्रामीण भारत देश का 70% हिस्सा है, करोड़ों लोग इसी परिवेश में कृषि द्वारा भारत की प्रगति में अपना योगदान देते हैं। बिहार के पूर्णिया में किसानों के साथ चौपाल पर चर्चा हुई - देश का अन्नदाता आज भी अच्छे बीज, फसल का उचित मूल्य, भूमि के अधिकार, सिंचाई व्यवस्था और कर्ज़ से मुक्ति की आस में रहता है। उन्होंने कहा कि 'पांच न्याय' की एक महत्वपूर्ण धारा है 'किसान न्याय' - आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक समानता और अपनी आवाज़ और मांगे उठाने का अधिकार, हर किसान को इनकी आवश्यकता है और हम उन्हें यह दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट


Suggested News