बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के पूर्व एसएसपी और थानाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज अपराधिक केस, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दोनों पर यह है आरोप

गया के पूर्व एसएसपी और थानाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज अपराधिक केस, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दोनों  पर यह है आरोप

GAYA : PATNA पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर  गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और फतेहपुर थाना के थानाध्यक्ष रहे संजय कुमार के खिलाफ फतेहपुर थाना में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने शराब की तस्करी से जुड़े मामले और माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया था। इन पर एक्साइज एक्ट की धारा- 51 समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करायी गयी है

कार्रवाई में बरती थी नरमी

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह एफआइआर दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि एसएसपी हरप्रीत कौर ने कर दी है. दर्ज की गयी इस एफआइआर के मुताबिक, शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में तत्कालीन एसएसपी के स्तर से नरमी बरती गयी थी। मार्च 2021 में शराब की एक खेप पकड़ी गयी थी। इस खेप के साथ जो तस्कर गिरफ्तार किये गये थे, उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, उस समय इस मामले को उस समय स्टेशन डायरी में दर्ज की गयी थी, लेकिन इससे संबंधित एफआइआर दर्ज नहीं की गयी थी।


जांच में पाये दोषी

इस पूरे मामले की जांच में एसपी और तत्कालीन थानाध्यक्ष दोषी पाये गये थे। बाद में यह मामला आइजी अमित लोढ़ा तक पहुंचा, तब उसमें कार्रवाई की गयी। शराब से जुड़े ऐसे दो मामलों में आरोपितों को पुलिस के स्तर से मदद की गयी थी, जिससे इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी।

राज्य सरकार के आदेश पर की गयी कार्रवाई

कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोप में तीन अधिकारियों पर मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया था. इसमें गया रेंज के तत्कालीन आइजी अमित लोढ़ा, गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार और तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार शामिल हैं। जिनमें पूर्व डीएम अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं एसएसपी आदित्य कुमार और आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है

Suggested News