बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर चलायी गोली, दहशत में कारोबारी

बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर चलायी गोली, दहशत में कारोबारी

पटना : बेखौफ बदमाश रविवार को दिनदहाड़े पटना के मैनपुरा स्थित एक कपड़े की दुकान में गोली चला देते हैं, जिससे वहां भगदड़ मच जाती है। आसपास के लोग सहम जाते हैं और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और छानबीन के दौरान उसे वहां से एक बुलेट मिलता है। बुलेट को जब्त कर लिया जाता है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनायी गयी है। जल्द ही वारदात में शामिल सारे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। राजधानी में इस तरह की वारदात को अंजाम देना सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती देने के समान है। बदमाश जाते समय दुकान मालिक को रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देते गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में थे और एक ही बाइक से आये थे। 


CRIMINALS-FIRED-ON-SHOWROOM-OF-CLOTHES-IN-PATNA-THE-BUSINESSMAN-IN-TERROR2.jpg

सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच थी। दुकान के स्टाफ ने बताया कि गोली दुकान में रखे कपड़ों को छेदती हुई छत से जा टकरायी, जिससे वहां का प्लास्टर उखड़ गया। आसपास के कारोबारियों में इस वारदात को लेकर दहशत व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल तीनों बदमाश एक सप्ताह पहले भी दुकान पर आये थे और बोले थे कि यदि बिजनेस करना है तो सिस्टम में आ जाओ। दुकानदार को फोन पर उनलोगों ने अपने कथित बॉस से बात भी करायी थी। उस दिन भी इनलोगों ने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग की थी। इस घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाना की पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही अपराधियों का पता लगायी।  

Suggested News