नवादा. जन विश्वास यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव बिहार के कई जिलों में घूम रहे हैं. इसी क्रम में नवादा में शनिवार को तेजस्वी यादव पहुंचे तो भारी भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा. नवादा में लम्बे अरसे के बाद किसी नेता की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे. इतना ही नहीं राजद की ओर से तेजस्वी के स्वागत के लिए कई किस्म की तैयारी की गई थी. इसमें बुलडोजर से स्वागत भी शामिल रहा. तेजस्वी यादव पर पुष्प वर्षा करने के लिए राजद समर्थक बुलडोजर ले आए. वहीं जनसभा स्थल पर उत्साहित युवाओं की टोली ने तेजस्वी यादव के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान तेजस्वी यादव भी भारी भीड़ को देखकर गदगद नजर आए. उन्होंने बस पर चढ़कर लोगों का अभिवादन किया. देखिये तस्वीरें -
बस पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव .
तेजस्वी की सभा में उमड़ी भीड़ से मैदान पट गया.
तेजस्वी यादव के साथ मंच पर उनके भाई तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे.
तेजस्वी के स्वागत में बुलडोजर लेकर पहुंचे राजद समर्थक.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जनसभा के बाद हजारों कुर्सियां टूटी हुई मिली.