बिहार में रक्षाबंधन से छठ तक की छुट्टियों में कटौती, भड़के गिरिराज सिंह ने कहा- इस्लामिक कानून लागू करने की साजिश

पटना -रक्षाबंधन से छठ तक विभिन्न पर्व एवं त्योहारों पर छुट्टियां घटाकर आधी कर दी गई हैं. इस मुद्दे पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए इसकी तुलना इस्लामिक कानून से की है. गिरिराज ने कहा कि बिहार की सरकार सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश कर रही है और इस्लामिक राज्य बनाने की साजिश कर रही है. उन्होंने नीतीश से सवाल करते हुए कहा कि आज भी बिहार में कई स्कूलों में क्यों शुक्रवार को छुट्टी होती है.

हिंदू पर्व त्योहारों पर छुट्टियों में कटौती के भाजपा के निशाने पर आई बाद नीतीश सरकार पर करारा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दिया जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए.

इंडिया गठबंधन की बैठक पर गिरिराज ने कहा कि आज विपक्ष मोदी से डरा हुआ है.किसी में दम नहीं जो मोदी से टक्कर ले सके.उन्होंने विपक्ष की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जनता का भरोसा मोदी पर है ,ऐसे में 26 नहीं 36 दल भी मिल जाएं तो भी 2024 में मोदी हीं पीएम बनेंगे,क्योकि देश की जनता का उनको समर्थन प्राप्त है.

Nsmch
NIHER

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी टेपरेकॉर्डर हैं पहले राश्ट्रवाद की बात करते ते एब कट्टरवाद की बात करते हैं. एक राष्ट्र एक इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो गया तो देश का कल्याण हो जाएगा, विकास की गति तेज हो जाएगी.