MUZAFFARPUR: यू तो पिता और बेटी के रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है लेकिन वहीं रिश्ता जब एक पिता के द्वारा कलंकित कर दिया जाए तो बाकी रिश्तो का क्या कहना। मुजफ्फरपुर से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है। जहां पिता के शर्मनाक हरकतों से परेशान होकर नाबालिग बेटी ने घर छोड़कर फरार हो गई है।
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग बच्ची अपने पिता की गन्दी करतूतों से परेशान होकर अपना घर छोड़कर फरार हो गई। जिसके बाद नाबालिग बच्ची की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कर दी है। जिसके बाद सदर थाने की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी करने लगी।
जिसके बाद सदर थाने की पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया है। वहीं जब नाबालिग बच्ची से पुलिस ने पूछता शुरू किया तो बच्ची ने चौंकाने वाले खुलासे कर डाले। जिससे सुनकर सभी दंग रह गए।
पुलिस के पूछताछ में नाबालिग बच्ची ने बताया कि उसके पिता के द्वारा ही उसे हवस का शिकार बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर वह घर छोड़कर फरार हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद नाबालिग बच्ची को 164 के बयान के लिए मुजफ्फरपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।