बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बढ़ेगा दिन के तापमान का पारा, एक सप्ताह के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज

बिहार में बढ़ेगा दिन के तापमान का पारा, एक सप्ताह के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज

बिहार में दिन के तापमान में बढ़त्तरी दर्ज की गई है. बिहार में अक्टूबर का मौसम गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में  औसत तापमान 25°C से 34°सें. के बीच रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले से मॉनसून विदाई ले चुका है.मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिन में पटना से भी मॉनसून विदा है जाएगा. 

 राज्य के कई जिलों में तापमान में कमी दर्ज की गई है. राज्यभर में लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही थी. कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. साथ ही कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं,मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के महीने में इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ सकती है. 

मौसम विबाग के अनुसार जल्द ही उमस का सितम कम होने वाला है. मौसम विबाग के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद उमस में कमी आयेगी. दस दिनों के बाद बिहार में मौसम का मिजाज बदलेगा. खास कर रात के समय ठंड का एहसास होगा. पटना की बात करें तो राधधानी में आसमान साफ रहेगा और गर्मी झेलनी पड़ सकती है.


Suggested News